सोमालिया : होटल पर हमला, 12 की मौत

मोगादिशु : राजधानी सोमाली में आज एक होटल में शेबाब बंदूकधारियों द्वारा विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट करने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी. शहाफी होटल में तडके सुबह हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी अलकायदा से जुडे शेबाब ने ली है. यह होटल सांसदों, सरकारी कर्मचारियों और व्यापारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 4:02 PM

मोगादिशु : राजधानी सोमाली में आज एक होटल में शेबाब बंदूकधारियों द्वारा विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट करने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी.

शहाफी होटल में तडके सुबह हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी अलकायदा से जुडे शेबाब ने ली है. यह होटल सांसदों, सरकारी कर्मचारियों और व्यापारियों के बीच लोकप्रिय है.

शेबाब ने कहा कि वह अभी भी सुरक्षा बलों से लड रहे हैं लेकिन सरकारी बलों के साथ लड रहे अफ्रीकी यूनियन सैनिकों ने कहा कि उन्‍होंने इमारत को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

पुलिसकर्मी अब्दुलराहिद दाहिर ने कहा, ‘‘होटल में घुसने से पहले हमलावरों ने एक कार बम का विस्फोट किया। हमारे पास 12 लोगों के मारे जाने की खबर है.” विस्फोट के बाद शेबाब के कमांडोज होटल में दाखिल हुए और भयानक गोलीबारी शुरु कर दी तथा कई अन्य विस्फोटों को अंजाम दिया.

एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इस्माइल ने बताया, ‘‘वहां बडा विस्फोट हुआ और प्रवेश द्वार के पास जो लोग थे उन्हें मार दिया गया।” शेबाब विद्रोही मोगादिशु में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त सरकार को उखाड फेंकने के लिए लड रहे हैं. वह राजधानी में होटलों पर हमले कर चुके हैं और कार बम का प्रयोग करके वह पैदल ही अंदर दाखिल होने की तकनीक अपनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version