तीन साल के बाद मिलेंगे जापान और कोरिया के नेता
सोल : चीन के प्रधानमंत्री के साथ त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन करने और संबंधों को मजबूत करने पर सहमत होने के एक दिन बाद दक्षिण कोरिया एवं जापान के नेताओं ने पिछले तीन साल में पहली बार सीधी औपचारिक वार्ता की. जापान और उसके दो एशियाई पडोसियों एवं मुख्य व्यापारिक साझेदारों के बीच संबंध वर्ष 2012 […]
सोल : चीन के प्रधानमंत्री के साथ त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन करने और संबंधों को मजबूत करने पर सहमत होने के एक दिन बाद दक्षिण कोरिया एवं जापान के नेताओं ने पिछले तीन साल में पहली बार सीधी औपचारिक वार्ता की. जापान और उसके दो एशियाई पडोसियों एवं मुख्य व्यापारिक साझेदारों के बीच संबंध वर्ष 2012 के अंत में एबे द्वारा पद संभालने के बाद से बिगड गये थे. सोल और बीजिंग का मानना है कि एबे जापान द्वारा दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान किये गये अत्याचारों पर लीपापोती करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि कल सोल में हुई बैठक में किसी बडे समझौते की घोषणा नहीं की गयी.
लेकिन फिर भी इसे आगे की दिशा में एक कदम माना जा सकता है क्योंकि पूर्व में वार्षिक तौर पर आयोजित होती रहीं ये बैठकें पिछले कुछ सालों से ठप थीं. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि तीनों नेता इतिहास से जुडे मुद्दों को ‘इतिहास का सीधे सामना करते हुए और भविष्य की ओर बढते हुए’ सुलझाने पर सहमत हो गये हैं. इसके साथ ही ये नेता आर्थिक, सांस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग और आदान-प्रदान बढाने पर भी सहमत हुए हैं.