नाइट और डेम की उपाधि को ऑस्ट्रेलिया ने किया खत्म
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय सम्मान व्यवस्था से नाइट और डेम की उपाधियों को हटा दिया है. प्रधानमंत्री मेलकॉम टर्नबुल ने आज इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ये उपाधियां आधुनिक युग में उपयुक्त नहीं है. पिछले साल आश्चर्यजनक तरीके से तत्कालीन प्रधानमंत्री और राजशाही के प्रति निष्ठावान टोनी एबॉट ने नाइट्स और डेम्स उपाधि […]
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय सम्मान व्यवस्था से नाइट और डेम की उपाधियों को हटा दिया है. प्रधानमंत्री मेलकॉम टर्नबुल ने आज इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ये उपाधियां आधुनिक युग में उपयुक्त नहीं है. पिछले साल आश्चर्यजनक तरीके से तत्कालीन प्रधानमंत्री और राजशाही के प्रति निष्ठावान टोनी एबॉट ने नाइट्स और डेम्स उपाधि को फिर से शुरू किया था जिसके बाद तुरंत उन पर आरोप लगे थे कि वे मतदाताओं से कट गये हैं और ‘वक्त से भटक गये हैं.’ सितंबर में रुढिवादी लिबरल पार्टी की पराजय के बाद एबॉट के स्थान पर आए मुखर रिपब्लिकन नेता टर्नबुल से उम्मीद थी कि वह इन उपाधियों को खत्म कर देंगे.
टर्नबुल ने एक बयान में कहा, ‘कैबिनेट ने हाल में ऑस्ट्रेलिया की व्यवस्था पर गौर किया और सहमति बनी कि कि नाइट्स और डेम्स हमारे आधुनिक सम्मान व्यवस्था के लिहाज से उपयुक्त नहीं है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ आस्ट्रेलिया की व्यवस्था से नाइट और डेम उपाधि को हटाने की सरकार की सिफारिश पर राजी हुईं थी. हालांकि इन उपाधियों को हटाये जाने से उन लोगों के सम्मान पर कोई असर नहीं पडेगा जिन्हें पहले से ही ये उपाधियां प्रदान की जा चुकी हैं.