काठमांडो: ईंधन समस्या से जूझ रहे नेपाल को चीन से पहली बार 73.5 टन पेट्रोल की पहली खेप प्राप्त हुई है. इससे पहले, दोनों देशों ने पेट्रोलियम उत्पादों की कमी दूर करने के लिये समझौते पर दस्तखत किये. नेपाल के नये संविधान को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एक महीने से मधेशियों की अगुवाई में नाकेबंदी से हिमालयी देश में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति की समस्या हो गयी है.
गौरतलब है कि भारत और नेपाल के बीच पिछले 40 सालों से तेल को लेकर समझौते हुए थे. लेकिन, हाल ही में संविधान लागू होने के बाद मधेशी आंदोलन के चलते ईंधन के आपूर्ति में दिक्कत हो रही थी. नेपाल की नयी सरकार ने इस समस्या से निजात पाने के लिए चीन से तेल के लिए समझौते किये है.