विमान की दुर्घटना के लिए बाहरी कारण रहा होगा : रुसी एयरलाइन
मास्को : रुसी यात्री विमान के मिस्र के आसमान में दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए बाहरी कारण रहा होगा। एयरलाइन कंपनी ने आज यह कहा. कोगलीमाविया चार्टर एयरलाइन के उडान निदेशक एलेक्जेंडर स्मीरनोव ने मास्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोई तकनीकी नाकामी नहीं थी, जो हवा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बने. ” […]
मास्को : रुसी यात्री विमान के मिस्र के आसमान में दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए बाहरी कारण रहा होगा। एयरलाइन कंपनी ने आज यह कहा. कोगलीमाविया चार्टर एयरलाइन के उडान निदेशक एलेक्जेंडर स्मीरनोव ने मास्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोई तकनीकी नाकामी नहीं थी, जो हवा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बने.
” उन्होंने कहा कि इस बारे में सिर्फ एक स्पष्टीकरण है कि कुछ बाहरी कारण रहे होंगे. उन्होंने बताया कि विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और पायलट के पास आपात स्थिति के बारे में सूचना देने के लिए वक्त नहीं था. स्मीरनोव ने कहा, ‘‘चालक दल ने पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया और इस वजह से संपर्क करने के लिए तथा विमान की दुर्घटना के हालात के बारे में जानकारी देने का मौका तक नहीं मिला.
” उन्होंने कहा, ‘‘विमान नियंत्रण से बाहर उड रहा था…यह उड नहीं रहा था, यह गिर रहा था.” उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: उस वक्त विमान को बडा नुकसान पहुंच चुका था जिसने इसे उडान जारी नहीं रखने दिया।” स्मीरनोव ने एक जांच के नतीजों के लिए इंतजार करने की जरुरत पर जोर देते हुए तकनीकी गडबडी और मानवीय भूल की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वक्त विमान की तकनीकी हालत ठीक थी. मास्को स्थित एयरलाइन के तकनीकी निदेशक ने पूर्व के मालिकाना हक के दौरान इसमें रही कोई गडबडी के दुर्घटना का कारण बनने से भी इनकार किया.