इराक में पिछले दो दिनों में हमले में 27 लोगों की मौत
बगदाद: इराक में पिछली रात तीन आत्मघाती बम हमलों में 14 इराकी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी. देश में पिछले दो दिन में हुए हमलों में 27 लोग मारे गए हैं.पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि बगदाद के उत्तर में तिकरित में आज सड़क पर पुलिस कप्तान की कार के समीप बम धमाका हुआ […]
बगदाद: इराक में पिछली रात तीन आत्मघाती बम हमलों में 14 इराकी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी. देश में पिछले दो दिन में हुए हमलों में 27 लोग मारे गए हैं.पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि बगदाद के उत्तर में तिकरित में आज सड़क पर पुलिस कप्तान की कार के समीप बम धमाका हुआ जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी और अधिकारी घायल हो गया.
पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक इस हमले से पहले रात के दौरान आत्मघाती बम हमलों में 19 लोगों की जान चली गयी जिनमें 14 सुरक्षाकर्मी थे.
तारमिया में रात साढ़े ग्यारह बजे दो आत्मघाती बम हमलावरों ने एक घर को निशाना बनाया जहां सुरक्षा बैठक चल रही थी. इस हमले में 11 लोगों की जान चली गयी तथा कम से कम 20 अन्य घायल हो गए.इस तरह कई अन्य हमलों में अन्य लोगों की जान चली गयी.