20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”विमान हादसे के लिए बाहरी कारक जिम्मेदार”

मास्को : संबंधित एयरलाइन कंपनी ने आज कहा कि रूसी यात्री विमान मिस्र के आसमान में बाहरी कारण से दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में 224 लोग मारे गये और उनकी शिनाख्त उनके रिश्तेदारों ने सेंट पीटर्सबर्ग में शुरू कर दी है. कोगलीमाविया चार्टर एयरलाइन के वरिष्ठ कार्यकरी एलेक्जेंडर स्मीरनोव ने मास्को में संवाददाता सम्मेलन में […]

मास्को : संबंधित एयरलाइन कंपनी ने आज कहा कि रूसी यात्री विमान मिस्र के आसमान में बाहरी कारण से दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में 224 लोग मारे गये और उनकी शिनाख्त उनके रिश्तेदारों ने सेंट पीटर्सबर्ग में शुरू कर दी है. कोगलीमाविया चार्टर एयरलाइन के वरिष्ठ कार्यकरी एलेक्जेंडर स्मीरनोव ने मास्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोई तकनीकी नाकामी नहीं थी, जो हवा में एयरबस 321 के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बने.’ उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में सिर्फ एक स्पष्टीकरण है कि कुछ बाहरी कारण रहे होंगे. वैसे उन्होंने कहा कि यह जेट अच्छी तकनीकी दशा में था. काहिरा और मास्को दोनों ने मिस्र की इस्लामिक स्टेट शाखा के इस दावे का खंडन किया कि उसने इस विमान को गिराया.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने आज कहा कि वह आईएस की संलिप्तता से इनकार नहीं कर सकते. गौरतलब है कि मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के पहाडी इलाके में पिछले शनिवार को एक रूसी एयरबस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से विमान में सवार सभी 224 लोग मारे गये जिनमें चालक दल के सात सदस्य भी शामिल हैं. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने विमान को मार गिराने का दावा किया है. मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि विमान में सवार 217 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों में से कोई जीवित नहीं बचा.

यात्रियों में 214 रूसी और तीन यूक्रेन के नागरिक थे. अधिकारियों ने बताया कि अब तक दुर्घटनास्थल से बरामद 100 से अधिक शवों में से ज्यादातर जले हुए हैं. उन्होंने बताया कि विमान का मलबा उत्तरी सिनाई शहर एल आरिश से करीब 100 किलोमीटर दूर दक्षिण में मिला. विमान का मलबा उसके ब्लैक बॉक्स सहित हसाना इलाके में पाया गया. एक अधिकारी ने हादसा स्थल का ‘मार्मिक दृश्य ‘ बताया जहां पीडितों के शव अभी भी सीट बेल्ट से बंधे हुए थे. सिनाई में घातक बगावत छेडने वाले इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने विमान को मार गिराने का दावा किया है लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे?

संगठन ने कहा है, ‘ खिलाफत के सैनिकों ने रूसी विमान को गिराने में सफलता हासिल की.’ उसने इसे सीरिया में आईएस पर रूस के हवाई हमलों का बदला करार दिया है. हालांकि रूसी परिवहन मंत्री ने इंटरफैक्स संवाद समिति को बताया कि आईएस के दावे को ‘सही नहीं माना जा सकता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें