ज्वालामुखी विस्फोट के कारण छोटा राजन को भारत लाने में हो सकती है देरी

बाली : इंडोनेशिया पुलिस की मंजूरी मिलने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज रात भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है. लेकिन ज्वालामुखी विस्फोट के कारण इसमें देरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बाली में उड़ान भरने में काफी समस्याएं हो रही हैं. इस लोकप्रिय पर्यटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:44 PM

बाली : इंडोनेशिया पुलिस की मंजूरी मिलने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज रात भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है. लेकिन ज्वालामुखी विस्फोट के कारण इसमें देरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बाली में उड़ान भरने में काफी समस्याएं हो रही हैं. इस लोकप्रिय पर्यटन द्वीप के पास ‘रिनजानी पर्वत’ में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण कई उडाने रद्द करनी पड़ी हैं.

इधर पुलिस से मंजूरी मिलने के साथ ही राजन के दो दशक बाद घर वापस लौटने का रास्ता साफ हो गया है. रविवार को पहुंचे एक भारतीय दल ने राजन की हिरासत लेने और उसे भारत वापस ले जाने से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. भारत में राजन देश के सबसे ज्यादा वांछित अपराधियों में से एक है. भारत से यहां लाए गए विशेष विमान से 55 वर्षीय राजन को वापस ले जाया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राजन को आज रात भारत ले जाए जाने की संभावना है.’

ऑस्ट्रेलिया से यहां आने पर 25 अक्तूबर को छोटा राजन को गिरफ्तार किया गया था. हत्या से लेकर रंगदारी वसूली, और तस्करी से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी तक कई अपराधों के 75 से ज्यादा मामलों में वह वांछित है.

राजन का वास्तविक नाम, राजेन्द्र सदाशिव निखालजे है. उसे इंटरपोल की ओर से जारी रेड कॉर्नर नोटिस और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों की ओर से इंडोनेशिया पुलिस को दी गयी जानकारी के आधार पर बाली में गिरफ्तार किया गया.इंडोनेशिया के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं होने की स्थिति में भारतीय अधिकारियों ने अपने इंडोनेशियाई समकक्षों को अंडरवर्ल्ड डॉन की भारतीय पहचान सुनिश्चित करने संबंधी सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं, ताकि उसका प्रत्यर्पण संभव हो सके.

Next Article

Exit mobile version