दक्षिण सूडान : विमान दुर्घटना, 25 की मौत

जुबा: दक्षिणी सूडान की राजधानी जुबा से उडान भरने के थोडी देर बाद ही एक विमान हादसे का शिकार हो गया और इस घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.एएफपी संवाददाता ने कहा कि पुलिस जुबा हवाई अड्डे के करीब व्हाइट नील नदी के एक छोटे से द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 4:39 PM

जुबा: दक्षिणी सूडान की राजधानी जुबा से उडान भरने के थोडी देर बाद ही एक विमान हादसे का शिकार हो गया और इस घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.एएफपी संवाददाता ने कहा कि पुलिस जुबा हवाई अड्डे के करीब व्हाइट नील नदी के एक छोटे से द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे से पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के शव बाहर निकाल रही थी. मरने वालों की संख्या 25 है. इस द्वीप पर एक छोटे कृषि समुदाय के लोग रहते हैं.

संयुक्त राष्ट्र समर्थित स्टेशन ‘रेडियो मिराया’ ने खबर दी कि अपर नील प्रांत के पलोच जा रहा मालवाहक विमान जुबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे रनवे से केवल 800 मीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.रेडियो ने बताया कि दुर्घटना में करीब 40 लोगों की मौत हो सकती है. हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों में से केवल तीन लोग ही बचे हैं.हादसे के बाद विमान का मलबा आस पास के इलाकों में फैल गया.द्वीप पर कई छोटे कृषि समुदाय रहते हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि जमीन पर हताहतों में इस समुदाय के लोग हैं या नहीं

Next Article

Exit mobile version