मारीशस हिंदी फिल्मों की शूटिंग पर खर्च के 30 प्रतिशत के बराबर रिफंड देगा
मारीशस: प्राकृतिक सौंदर्य और दर्शनीय स्थानों के लिए विख्यात मारीशस ने फिल्म निर्माताओं विशेष, कर बालीवुड के निर्माता-निर्देशकों को शूटिंग के लिए आकर्षित करने के उद्येश्य से वित्तीय रियायत की पेश की है. फिल्म रियायत योजना के तहत मारीशस में फिल्म की शूटिंग पर आए सभी स्वीकार्य निर्माण खर्च पर 30 प्रतिशत का रिफंड दिया […]
मारीशस: प्राकृतिक सौंदर्य और दर्शनीय स्थानों के लिए विख्यात मारीशस ने फिल्म निर्माताओं विशेष, कर बालीवुड के निर्माता-निर्देशकों को शूटिंग के लिए आकर्षित करने के उद्येश्य से वित्तीय रियायत की पेश की है.
फिल्म रियायत योजना के तहत मारीशस में फिल्म की शूटिंग पर आए सभी स्वीकार्य निर्माण खर्च पर 30 प्रतिशत का रिफंड दिया जाएगा. यह योजना मारीशस को मलेशिया और अबुधाबी जैसी जगहों के समकक्ष खड़ी करती है जहां 30 प्रतिशत की रियायत दी जाती है. मारीशस के उप प्रधानमंत्री और वित्त एवं आर्थिक विकास मंत्री जेवियर लक डुवाल और कला एवं संस्कृति मंत्री मूकेस्वूर चूनी ने इसी सप्ताह इस योजना की घोषणा हिंदी फिल्म के अभिनेता जैकी श्रफ की मौजूदगी में की.