ब्रिटेन की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे अंसारी
लंदन: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दो दिवसीय औपचारिक यात्रा के लिए आज ब्रिटेन पहुंचे.क्यूबा की यात्रा पूरी करने के बाद अंसारी हवाना से यहां पहुंचे. उससे पहले पह पेरु के दौरे पर थे.उपराष्ट्रपति कल ऑक्सफोर्ड इस्लामिक रिसर्च सेन्टर में ‘सिटिजनशिप एण्ड आइडेंटिटी’ विषय पर वक्तव्य देंगे.
लंदन: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दो दिवसीय औपचारिक यात्रा के लिए आज ब्रिटेन पहुंचे.क्यूबा की यात्रा पूरी करने के बाद अंसारी हवाना से यहां पहुंचे. उससे पहले पह पेरु के दौरे पर थे.
उपराष्ट्रपति कल ऑक्सफोर्ड इस्लामिक रिसर्च सेन्टर में ‘सिटिजनशिप एण्ड आइडेंटिटी’ विषय पर वक्तव्य देंगे.