14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने हवाई अड्डों की सुरक्षा बढायी

वाशिंगटन : अमेरिका ने मिस्र में हुई रूसी विमान की दुर्घटना के बाद एहतियात के तौर पर देश भर में हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी है. रूसी विमान दुर्घटना को लेकर ऐसा संदेह भी जताया गया है कि यह एक आतंकवादी गतिविधि थी. घरेलू सुरक्षा मंत्री जेब जॉनसन ने कहा कि एहतियात के […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने मिस्र में हुई रूसी विमान की दुर्घटना के बाद एहतियात के तौर पर देश भर में हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी है. रूसी विमान दुर्घटना को लेकर ऐसा संदेह भी जताया गया है कि यह एक आतंकवादी गतिविधि थी. घरेलू सुरक्षा मंत्री जेब जॉनसन ने कहा कि एहतियात के तौर पर, अमेरिकी सरकार ने क्षेत्र में हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी है और इसके लिए बहुत से कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा कि इन कदमों में विमान में ले जाने वाली वस्तुओं की जांच करना, हवाई अड्डों का मूल्यांकन करना और कुछ विदेशी हवाई अड्डों के लिए अन्य प्रकार की सहायता देने की पेशकश करना शामिल है.

उन्होंने कहा, ‘इस समय क्षेत्र के कुछ विदेशी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढायी गयी है.’ जॉनसन ने कहा कि बढायी गयी सुरक्षा व्यवस्था विदेशी हवाई अड्डों पर वर्तमान में अमेरिका की विमानन सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकताओं को पूरा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें