17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में पाक राजदूत का इस्तीफा

वॉशिंगटन : अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की हार के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नई संसद चुने जाने पर बधाई देते हुए शेरी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो को अपना त्यागपत्र भेज दिया है. पाकिस्तान दूतावास के […]

वॉशिंगटन : अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की हार के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

नई संसद चुने जाने पर बधाई देते हुए शेरी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो को अपना त्यागपत्र भेज दिया है. पाकिस्तान दूतावास के प्रवक्ता नदीम होतिआना ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में यह जानकारी दी है.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक अन्य संदेश में रहमान के हवाले से कहा गया है , ‘‘ समय आ गया है कि नए दूत जितना जल्द संभव हो , पद संभालें ताकि रिश्तों में कोई दूरी न आए.’’ पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की करीबी सहयोगी 52 वर्षीय शेरी को वर्ष 2011 में पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार ने राजदूत नियुक्त किया था.

अमेरिकी अभियान में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में संभावित तख्तापलट की आशंकाओं को टालने के लिए अमेरिकी मदद मांगने संबंधी एक रहस्यमय पत्र पर पैदा हुए विवाद को लेकर शेरी के पूर्ववर्ती हुसैन हक्कानी को इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पीपीपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्टी प्रमुख बेनजीर भुट्टो की पूर्व सहयोगी रहमान पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार में सूचना मंत्री भी रह चुकी हैं. 11 मई के आम चुनाव में पीएमएल एन की जीत के बाद निवर्तमान सरकार द्वारा नियुक्त किए गए कई अन्य राजदूतों के अपने पदों से इस्तीफा दिए जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें