भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को नए स्तर पर ले जाने का एजेंडा तैयार करेंगे: मोदी

लंदन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा से पहले आज कहा कि वह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ एक महत्वाकांक्षी दीर्घकालीन एजेंडा तैयार करेंगे. आगामी 12 नवंबर से शुरु हो रही अपनी तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:28 PM
लंदन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा से पहले आज कहा कि वह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ एक महत्वाकांक्षी दीर्घकालीन एजेंडा तैयार करेंगे.
आगामी 12 नवंबर से शुरु हो रही अपनी तीन दिवसीय ब्रिटेन यात्रा को लेकर ‘उत्सुकता’ प्रकट करते हुए उन्होंने ‘दि संडे टाइम्स’ के लिए एक विशेष लेख में कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंध ‘ कोई साधारण संबंध नहीं हैं. ‘
उन्होंने लिखा है, ‘‘ मैं अपनी ब्रिटेन यात्रा को आकांक्षा और उत्साह के साथ देखता हूं। ब्रिटेन एक खास साझीदार है और हमारे संबंध कोई साधारण संबंध नहीं हैं.” मोदी ने कहा, ‘‘ मैं आने वाले समय में हमारे संबंधों में काफी आशा और संभावना देखता हूं। ब्रिटेन का आर्थिक पुनरत्थान आश्चर्यजनक है. प्रौद्योगिकी और सेवाओं में नवप्रवर्तन की इसकी संस्कृतिक कई क्षेत्रों में इसकी अग्रणी स्थिति का मजबूत आधार है.” ब्रिटेन को एक ‘विशेष साझीदार’ बताते हुए मोदी ने कहा कि उनकी आगामी यात्रा संबंधों की ‘विविधता और विस्तार’ का एक उत्सव होगा.
उन्होंने लिखा, ‘‘ वेस्टमिनिस्टर, लंदन शहर और वेंबले स्टेडियम से दूर डेविड कैमरन और मैं हमारी रणनीति साझीदारी को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए एक महत्वाकांक्षी दीर्घकालीन एजेंडा भी तैयार करेंगे।” भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ भारत में निवेश के लिहाज से ब्रिटेन दुनिया के प्रत्येक देशों से आगे है और भारतीय ब्रिटेन में पूरे यूरोपीय संघ के मुकाबले कहीं अधिक निवेश करते हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है, ‘‘ हम भविष्य के मानव संसाधन तैयार कर रहे हैं, खाद्य एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का समाधान खोजने के प्रयास कर रहे हैं और जलवायु जैसी उभरती चुनौतियों से निपटने में लगे हैं. हमारी सुरक्षा एजेन्सियां हमारे शहरों, हमारे नागरिकों और हमारे साइबर नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए गठबंधन कर रही हैं.” एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता हासिल करने के भारत के प्रयासों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने पडोसियों के लिए भी उसी तरह का भविष्य देखना चाहते हैं जैसा भविष्य हम भारत के लिए देखने की इच्छा रखते हैं.”
हिंद महासागर को ‘विश्व की जीवन रेखा’ करार देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ हम हिंद महासागर को सुरक्षित और वाणिज्य के लिए मुक्त बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करेंगे। हम एक शांत और सहकारी एशिया प्रशांत क्षेत्र बनाने के लिए योगदान करेंगे।” लेख में हाल में नई दिल्ली में आयोजित अफ्रीका शिखर सम्मेलन का जिक्र है जिसमें 54 देशों ने भाग लिया इसमें 42 देशों का प्रतिनिधित्व उनके शीर्ष नेताओं ने किया. मोदी एक व्यस्त कार्यक्रम के साथ 12 नवंबर को लंदन पहुंचेंगे। इस यात्रा में वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ एक दोपहर भोज में शामिल होने और प्रधानमंत्री केमरन से बातचीत के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version