14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगान सीमा बलों की ओर से गोलीबारी, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में छह की मौत

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सीमा बलों ने जवाबी गोलीबारी की है. पाकिस्तान सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए काबुल में अफगान अधिकारियों से संपर्क किया है

Afghan Border Forces open fire : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन जिले में सीमा के निकट रविवार को अफगान बलों की ओर से गोलाबारी की गयी जिसमें कम से कम छह पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इस गोलाबारी में 17 अन्य घायल भी हुए हैं. पाकिस्तानी सेना की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार अफगान बलों द्वारा की गई गोलीबारी में तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, अफगान सीमा बलों ने नागरिक आबादी पर तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों से अकारण व अंधाधुंध गोलीबारी की.

छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गये

सेना की ओर से जो बयान जारी किया गया है, उसके अनुसार गोलीबारी में छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गये और 17 अन्य घायल हो गये. ‘समा’ टीवी की खबर के अनुसार घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

Also Read: जयशंकर ने पाकिस्तान को लगाई कड़ी फटकार, कहा- दिन में समस्या पर बात और शाम को ड्रग्स सप्लाई… नहीं चलेगा
पाकिस्तान के सीमा बलों ने जवाबी गोलीबारी की

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के सीमा बलों ने जवाबी गोलीबारी की है. पाकिस्तान सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए काबुल में अफगान अधिकारियों से संपर्क किया है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. गोलीबारी का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है. अफगान पक्ष को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें