नाइजीरिया: लागोस में ट्रेन-बस दुर्घटना में 6 की मौत, दर्जनों घायल
नाइजीरिया के लागोस में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.अब तक 84 लोगों को जिंदा बचाया जा सका है. घटना का तात्कालिक कारण बस चालक की लापरवाह ड्राइविंग थी जिसमें उसने ट्रेन के ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने की कोशिश की.
नाइजीरिया के लागोस में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि, बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, उसी दौरान लागोस के इकेजा क्षेत्र में इंट्रा-सिटी ट्रेन से बस टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ.
अब तक 84 लोगों को जिंदा बचाया गया
“लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी, ने बताया कि, ट्रेन में टक्कर मारने वाले BRT को ठीक करने के लिए अपने संसाधनों को तैनात किया है,अब तक 84 लोगों को जिंदा बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया. अब तक कुल छह लोगों की मौत हुई है. आपको बताएं कि, हताहत हुए सभी लोग बस से थे, ट्रेन में किसी को भी चोट नहीं आई..
बस चालक ने ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना में शामिल बस चालक ने ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी की. घटना का तात्कालिक कारण बस चालक की लापरवाह ड्राइविंग थी जिसमें उसने ट्रेन के ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने की कोशिश की, जिस वजह से ये हादसा हुआ.