नाइजीरिया: बंदूकधारियों ने दूल्हे और 30 बारातियों की हत्या की
योला (नाइजीरिया) : उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में संदिग्ध इस्लामिक उग्रवादियों ने एक बारात पर हमला कर दूल्हे सहित 30 से अधिक बारातियों की हत्या कर दी. अदमवा राज्य के प्रवक्ता अहमद साजो ने आज बताया कि अदमवा के फुजी गांव में एक शादी थी, जहां दूल्हे और दूसरे अतिथि अपने घर वापस जा रहे थे, […]
योला (नाइजीरिया) : उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में संदिग्ध इस्लामिक उग्रवादियों ने एक बारात पर हमला कर दूल्हे सहित 30 से अधिक बारातियों की हत्या कर दी. अदमवा राज्य के प्रवक्ता अहमद साजो ने आज बताया कि अदमवा के फुजी गांव में एक शादी थी, जहां दूल्हे और दूसरे अतिथि अपने घर वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में बामा और ग्वोजा शहर के बीच मैदुगुरी राज्य में शनिवार को उन पर हमला हुआ. यह सड़क एक जंगल से सटी है, जिसे बोको हरम आतंकी नेटवर्क से जुड़े उग्रवादियों का ठिकाना माना जाता है.