बांग्लादेश में भीड़ ने हिन्दुओं के 26 घर क्षतिग्रस्त किए

ढाका : बांग्लादेश के पाबना जिले के एक गांव में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के एक लड़के द्वारा ईशनिंदा करने की खबरों के बाद एक भीड़ ने हिन्दू बहुल इलाके में जमकर तोड़ फोड़ की. देश के हाईकोर्ट ने 24 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. भीड़ ने शनिवार को पाबना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2013 5:05 PM

ढाका : बांग्लादेश के पाबना जिले के एक गांव में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के एक लड़के द्वारा ईशनिंदा करने की खबरों के बाद एक भीड़ ने हिन्दू बहुल इलाके में जमकर तोड़ फोड़ की. देश के हाईकोर्ट ने 24 घंटे के भीतर हमलावरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

भीड़ ने शनिवार को पाबना जिले के संथिया उपजिला के बोनोग्राम गांव के हिन्दू इलाके में हमला कर 26 घरों में तोड़ फोड़ की जिसमें देवी देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गयीं और करीब 150 परिवारों को इलाके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान करते हुए पुलिस महानिदेशक से 24 घंटे के भीतर दोषियों को पकड़ने और अल्पंसख्यकों की सुरक्षा के लिए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए.

स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी रेजाउल करीम ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने पिछले दो दिन में हमले के नौ दोषियों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी को पकड़ने में लगे हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि अधिकतर संदिग्ध मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी या उसके महत्वपूर्ण सहयोगी जमाते इस्लामी के समर्थक या कार्यकता हैं. यह गांव जमाते इस्लामी के अध्यक्ष मतिउर रहमान निजामी का घर है. निजामी पर 1971 के युद्ध से को लेकर मानवता के खिलाफ अपराध का मामला चल रहा है. करीम ने कहा, ‘‘यहां हालात अब नियंत्रण में हैं.’’ हाईकोर्ट ने साथ ही पुलिस प्रमुख से हमले की जांच शुरु करने और हिन्दुओं को हुए नुकसान का पता करने एवं इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा.

Next Article

Exit mobile version