बांग्लादेश में विपक्ष के हड़ताल के दौरान दो लोगों की मौत
ढाका: बांग्लादेश में आगमी चुनाव कराने के लिए तटस्थ सरकार के गठन की मांग को लेकर विपक्षी दलों की ओर से आहूत 60 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान देश की सड़कों पर हिंसा फिर शुरु हो गई, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए हैं और करीब 40 अन्य घायल हुए.आज तड़के हड़ताल […]
ढाका: बांग्लादेश में आगमी चुनाव कराने के लिए तटस्थ सरकार के गठन की मांग को लेकर विपक्षी दलों की ओर से आहूत 60 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान देश की सड़कों पर हिंसा फिर शुरु हो गई, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए हैं और करीब 40 अन्य घायल हुए.
आज तड़के हड़ताल शुरु होने के बाद मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी)और उसके दक्षिणपंथी सहयोगी जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने वाहनों पर पत्थर फेंके और राजधानी ढाका में देशी बम से धमाके किए.नतोरे, राजशाही, कोमिला और बोगरा सहित देश के अन्य भागों से भी झड़पों और आगजनी की सूचना मिली है.बीएनपी द्वारा एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आहूत 60 घंटे की हड़ताल के दौरान किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए अधिकारियों ने पूरे देश में हजारों की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक अधिकारियों को तैनात किया है.
लालमोनिरहाट में हड़ताल समर्थकों और सत्तारुढ़ आवामी लीग के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस की गोली से बीएनपी की छात्र शाखा जातियताबादी छात्र दल के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. घटना में 15 पुलिसकर्मियों सहित 39 लोग घायल हुए हैं.कोमिला में प्रदर्शनकारियों ने आवामी लीग के एक युवा नेता को चाकूओं से गोद दिया जबकि नातोरे जिले में प्रदर्शनकारियों ने श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक पर ईंटें मारी जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. बीएनपी के नेतृत्व में 18 विपक्षी दलों के गठबंधन ने अगले संसदीय चुनाव के लिए गैर-दलीय सरकार के गठन की मांग को लेकर आज सुबह छह बजे से हड़ताल शुरु की है.