अमेरिकी मॉल में चलीं गोलियां

परेमस : उत्तरी न्यूजर्सी के एक मॉल के बंद होने के कुछ ही समय पहले उसके भीतर कई गोलियां चलीं तथा संदिग्ध गोली चलाने वाले की तलाश आज भी जारी है. बर्गन काउंटी अधिकारी ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बर्गन काउंटी की महिला प्रवक्ता जीन बराटा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:45 AM

परेमस : उत्तरी न्यूजर्सी के एक मॉल के बंद होने के कुछ ही समय पहले उसके भीतर कई गोलियां चलीं तथा संदिग्ध गोली चलाने वाले की तलाश आज भी जारी है.

बर्गन काउंटी अधिकारी ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बर्गन काउंटी की महिला प्रवक्ता जीन बराटा ने बताया कि अधिकारियों का मानना है कि गोलीबारी करने वाला संदिग्ध सुबह भी गार्डन स्टेट प्लाजा मॉल में ही है.

उन्होंने कहा कि स्वैट टीम ने दो लाख वर्ग मीटर के इस मॉल में अपनी तलाशी परेमस स्थित एक कोने में केंद्रित की है. बराटा ने कहा कि एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें कहा गया कि गोलियां रात साढ़े नौ बजे मॉल के बंद होने के समय से कुछ समय पहले चलीं.

पेरामुस पुलिस प्रमुख केनेथ इहरेंगबर्ग ने आज कहा कि संदिग्ध ने संभवत: काले कपड़े पहन रखे हैं और ऐसा माना जा रहा है उसने मोटरसाइकिल हेलमेट लगा रखी है. कोई भी हथियार अभी नहीं मिला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोलियों की आवाज सुनते ही उपभोक्ता और कर्मचारी निकास द्वार और छुपने के स्थान की ओर भागे. बराटा ने कहा कि अधिकारियों को एक गोली का खोखा मिला है.

Next Article

Exit mobile version