वाशिंगटन : अमेरिका ने मालदीव में सरकारी आपातकाल हटाये जाने का स्वागत किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए मालदीव सरकार ने आपातकाल लगाया था और इसे एक सप्ताह बाद हटा लिया गया. अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हम वहां आपातकाल हाटाये जाने का स्वागत करते हैं.’ इससे पहले अमेरिका ने पिछले सप्ताह मालदीव में पारित आतंकवाद रोधी कानून से जुडे प्रावधानों पर चिंता व्यक्त की थी कि सरकारी आपातकाल के कारण मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता प्रतिबंधित हो सकती है.
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कल अपने बयान में कहा था कि सरकारी आपातकाल 4 नवंबर से मूल रूप से 30 दिनों के लिए था. अब यह 10 नवंबर को समाप्त होता है और तत्काल प्रभाव से लागू होता है. इसमें कहा गया था कि सुरक्षा बलों के कदम उठाने के बाद देश में सम्पूर्ण सुरक्षा स्थिति बेहतर हुई है. आपातकाल हटाये जाने से जो मौलिक अधिकार स्थगित कर दिये गये थे, वे अब बहाल किये जाते हैं. मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने 4 नवंबर को 30 दिन के लिए आपातकाल की घोषणा की थी.