तीन दिवसीय यात्रा पर PM मोदी ब्रिटेन रवाना

लंदन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह ब्रिटेन रवाना हो गए हैं. इस यात्रा के दौरान उनका व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है जिसकी शुरुआत वह अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ वार्ता से करेंगे. कैमरन ने उनकी यात्रा को ‘‘असाधारण’ बताया है. कैमरन ने कहा, ‘‘मैं इस दौरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 1:45 AM
लंदन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह ब्रिटेन रवाना हो गए हैं. इस यात्रा के दौरान उनका व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है जिसकी शुरुआत वह अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ वार्ता से करेंगे. कैमरन ने उनकी यात्रा को ‘‘असाधारण’ बताया है. कैमरन ने कहा, ‘‘मैं इस दौरे की बाट जोह रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी भारत में जो कर रहे हैं उसे ले कर उत्साहित हूं और मैं उस साझेदारी को लेकर उत्सुक हूं जो हम साथ मिलकर बना सकते हैं.’ कैमरन ने कहा कि भारत के साथ सिर्फ आर्थिक संबंधों का जश्न नहीं मनाना है, बल्कि दोनों महान देशों के बीच गहन आधुनिक साझेदारी के निर्माण करना है.

मोदी यहां कल दोपहर पहुंचेंगे और 10 डाउनिंग स्टरीट में कमरन के साथ वार्ता के बाद विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. हाउसेज ऑफ पार्लियमेंट और लंदन के व्यावसायिक केंद्र के गिल्डहॉल में आख्यान के बाद पार्लियमेंट स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देंगे.

मोदी की कैमरन के साथ वार्ता ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बकिंघशायर के ग्रामीण आवास ‘चेकर्स’ पर होगी. शुक्रवार को मोदी सीईओ के साथ गोल मेज बातचीत के लिए लंदन लौट आएंगे. इस वार्ता में रोल्स रॉयस और वोडाफोन सहित ब्रिटिश की मुख्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के शिरकत करने की उम्मीद है.

उनकी यात्रा में रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की एयरोबैटिक टीम की ओर से विशेष तिरंगा फ्लाइपास्ट के आयोजन की उम्मीद है जो शुक्रवार को प्रधानमंत्री के महारानी एलीजाबेथ द्वितीय के साथ दोपहर के भोज पर बैठने से पहले होगा. इससे पहले वह उत्तर लंदन के वेम्बले स्टेडियम में प्रवासी भारतीय द्वारा किए जाने वाले स्वागत समारोह में जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version