संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने इटली के राजनयिक फिलिप्पो ग्रैंडी को संयुक्त राष्ट्र में शरणार्थी मामलों के अगले प्रमुख के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की है. ग्रैंडी को दुनिया के सबसे बड़ी शरणार्थी संकट से निपटने की जिम्मेदारी दी गयी है. विश्व संस्था ने एक बयान में कल बताया कि 58 वर्षीय राजनयिक पुर्तगाल के एंटोनियो ग्युटेरेस का स्थान लेंगे जो कि 2005 से संयुक्त राष्ट्र में शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त थे. ग्रैंडी की नियुक्ति को संयुक्त राष्ट्र महासभा का समर्थन मिलना जरुरी है जो कि सामान्य तौर पर औपचारिकता होती है.
नये पद का जिम्मा ग्रैंडी एक जनवरी से संभालेंगे. वह 2010 से 2014 के बीच संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं. वह अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के उप राजनयिक के तौर पर भी काम कर चुके हैं.