पुतिन ने रूसी डोपिंग मामले में जांच के आदेश दिये

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने कहा है कि उनके देश को डोपिंग के उन्मूलन के लिये हर संभव प्रयास करने चाहिए. उन्होंने एथलेटिक्स में प्रमुख डोपिंग प्रकरण के मामले में जांच के आदेश दिये हैं. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के अनुसार रूसी एथलेटिक्स में व्यवस्थित डोपिंग चलती रही है. उसने घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 2:33 PM

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने कहा है कि उनके देश को डोपिंग के उन्मूलन के लिये हर संभव प्रयास करने चाहिए. उन्होंने एथलेटिक्स में प्रमुख डोपिंग प्रकरण के मामले में जांच के आदेश दिये हैं. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के अनुसार रूसी एथलेटिक्स में व्यवस्थित डोपिंग चलती रही है. उसने घोषणा कि उसकी परीक्षण प्रयोगशाला में विदेशी विशेषज्ञ नियुक्त किये जा सकते हैं. इस प्रयोगशाला की मान्यता रद्द कर दी गयी है. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने रूस को सभी आरोपों का जवाब देने के लिये शुक्रवार तक का समय दिया है. इस सबके बीच पुतिन ने सोची में खेल प्रमुख से मुलाकात की.

‘सरकार प्रायोजित’ डोपिंग ओर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण रूस को एथलेटिक्स में रियो में 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों से बाहर किया जा सकता है. रूसी टेलीविजन पर दिखाये फुटेज में पुतिन ने कहा, ‘हमें इस समस्या से निजात पाने के लिये हर संभव प्रयास करने चाहिए. हमें इस मामले में अपने स्तर पर भी जांच करनी होगी. यह समस्या केवल रुस तक सीमित नहीं है लेकिन यदि हमारे विदेशी साथी सवाल उठाते हैं तो हमें उन्हें इसका जवाब देना होगा.’ खेल प्रेमी पुतिन ने रूसी एथलेटिक्स संघ पर लगे आरोपों के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी ने डोपिंग के नियमों का उल्लंघन किया तो जिम्मेदारी भी उस व्यक्ति की होनी चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version