अमेरिकी प्रकाशक ने जारी किया आईएसआईएस विरोधी पुस्तक
शिकागो : जिहादी समूह आईएसआईएस अपने अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार के नए नए हथकंडे अपनाता है वहीं दूसरी ओर उसका मुकाबला करने के लिए एक अमेरिकी प्रकाशक एक नये ‘हथियार’ के तौर पर आईएसआईएस विरोधी एक पुस्तक ले कर आया है. आतंकवाद-विरोधी पुस्तक का नाम ‘आईएसआईएस : ए कल्चर ऑफ एविल’ है […]
शिकागो : जिहादी समूह आईएसआईएस अपने अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार के नए नए हथकंडे अपनाता है वहीं दूसरी ओर उसका मुकाबला करने के लिए एक अमेरिकी प्रकाशक एक नये ‘हथियार’ के तौर पर आईएसआईएस विरोधी एक पुस्तक ले कर आया है.
आतंकवाद-विरोधी पुस्तक का नाम ‘आईएसआईएस : ए कल्चर ऑफ एविल’ है जिसमें समूह के क्रूर तरीकों और हिंसक परिणामों का ग्राफिक्स के जरिये चित्रण किया गया है. वास्तव में यह एक ‘कलरिंग बुक’ है. रियली बिग कलरिंग बुक के सीईओ वायने बेल के हवाले से एबीसी टीवी ने बताया है, ‘‘हमारे कंपनी की तरफ से प्रकाशित सुखद पुस्तकों में यह नहीं है.
लेकिन कई लोग हमें कई सालों से कह रहे थे कि वे कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो सच्चा, निरपेक्ष और अडिग हो. और यह तथ्यात्मक और राजनीतिक रुप से उदासीन है.’ कलरिंग बुक के आवरण पृष्ठ पर चेतावनी देते हुये कहा गया है कि यह बच्चों के लिए नहीं है लेकिन बेल को उम्मीद है कि शिक्षा देने के लिए माता-पिता अपने बच्चों को इससे अवगत कराएंगे.
आईएसआईएस पर आधारित काले और उजले लाइन वाले रेखाचित्र में नरसहांर, लाठियों से प्रताडित किये जाते लोग, महिलाओं के चेहरे पर तेजाब फेंके जाने और ‘आईएसआईएस के नियम को तोडने और आपके मारे जाने’ की आशंका को लेकर सुर्खियां बनायी गयी हैं.