13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपल ने मांगी माफी

सिडनी : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की मशहूर कंपनी एपल के प्रबंधक ने आस्ट्रेलिया के एक स्टोर से अफ्रीकी मूल के छह किशोरों को इस आशंका से बाहर निकाल दिया कि वे कुछ चुरा सकते हैं. इस घटना का वीडियो फेसबुक पर काफी चर्चित रहा है.मेलबर्न के एक उच्च विद्यालय के इन छात्रों में से किसी […]

सिडनी : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की मशहूर कंपनी एपल के प्रबंधक ने आस्ट्रेलिया के एक स्टोर से अफ्रीकी मूल के छह किशोरों को इस आशंका से बाहर निकाल दिया कि वे कुछ चुरा सकते हैं. इस घटना का वीडियो फेसबुक पर काफी चर्चित रहा है.मेलबर्न के एक उच्च विद्यालय के इन छात्रों में से किसी ने यह वीडियो रिकार्ड किया था और इसे मंगलवार को ‘बस नस्लवाद’ के कैप्शन के साथ फेसबुक पर डाला जिसे अब तक लगभग 60,000 लोग देख चुके हैं.
इस वीडियो में एपल के एक कर्मचारी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘ये सुरक्षा गार्ड हमारे स्टोर में आपके आने से थोडे चिंतित हैं. उन्हें आशंका है कि आप कुछ चुरा सकते हैं.” एक छात्र ने जब यह पूछा कि वे क्यों चुराएंगे, कर्मचारी ने कहा ‘‘बहस बंद करो, मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप हमारे स्टोर से बाहर चले जाएं।” एपल आस्ट्रेलिया ने आज इस बात की पुष्टि की कि स्टोर के प्रबंधक ने छात्रों से और उनके स्कूल के प्राचार्य से माफी मांग ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें