11 साल से जंजीर में जकड़ी महिला ने सुनाई कैद की दास्तान

शिकागो : आंखों से निरंतर बहते आंसुओं के साथ मिशेल नाइट नाम की एक महिला ने अपनी 11 साल की उस भयावह कैद की दास्तान सुनाई जो उसने निर्वस्त्र अवस्था में जंजीरों से जकड़े हुए काटी थी. मिशेल को जिस घर में कैद करके रखा गया था, उसे आज क्लीवलैंड के भयावह घर के रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 1:15 PM

शिकागो : आंखों से निरंतर बहते आंसुओं के साथ मिशेल नाइट नाम की एक महिला ने अपनी 11 साल की उस भयावह कैद की दास्तान सुनाई जो उसने निर्वस्त्र अवस्था में जंजीरों से जकड़े हुए काटी थी. मिशेल को जिस घर में कैद करके रखा गया था, उसे आज क्लीवलैंड के भयावह घर के रुप में जाना जाता है.

बलात्कारी ऐरियल कास्त्रो द्वारा बंधक बनाकर रखी गई तीन महिलाओं में से किसी एक महिला ने पहली बार सार्वजनिक इंटरव्यू दिया है. ये महिलाएं 6 मई को नाटकीय ढंग से उस घर से भागने में कामयाब रही थीं.

नाइट वह पहली महिला थी जिसे बलात्कारी ने वर्ष 2002 में सड़क से उठा लिया था. उस समय वह 20 साल की थी. डॉक्टर फिल शो के साथ एक पेड इंटरव्यू में पीड़िता महिला ने बताया कि किस तरह कास्त्रों एक छोटी उम्र की लड़की की उम्मीद कर रहा था.

नाइट ने कहा, उसे लगा कि मैं 13 साल की यौनकर्मी हूं. जब उसे मेरी असली उम्र पता लगी तो वह पागल हो गया. एक साल बाद कास्त्रो ने 16 वर्ष की अमांडा बैरी को पकड़ लिया. 2004 में उसने 14 साल की गीना डी जीसस का अपहरण कर लिया.

Next Article

Exit mobile version