भारतीयों पर मकान में महिलाओं को बंद करने का आरोप
दुबई: दुबई में तीन भारतीयों को एक मकान के भीतर फिलीपीन की 19 महिला होटलकर्मियों को एक महीने से अधिक समय तक बंद रखने का आरोपी बनाया गया है. तीनों आरोपी भारतीयों की पहचान 41 वर्षीय एसएस, 61 वर्षीय केएम और 54 वर्षीय केए के रुप में बताई गई है. समाचार पत्र ‘गल्फ न्यूज’ के […]
दुबई: दुबई में तीन भारतीयों को एक मकान के भीतर फिलीपीन की 19 महिला होटलकर्मियों को एक महीने से अधिक समय तक बंद रखने का आरोपी बनाया गया है.
तीनों आरोपी भारतीयों की पहचान 41 वर्षीय एसएस, 61 वर्षीय केएम और 54 वर्षीय केए के रुप में बताई गई है. समाचार पत्र ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार इन तीनों ने दुबई की एक अदालत में कहा कि उन्होंने महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए ऐसा किया था.