वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए आज कहा कि यह केवल फ्रांस ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता और सार्वभौमिक मूल्यों पर हमला है. उन्होंने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने के लिए फ्रांस के साथ मिलकर काम करने का संकल्प जताया. ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने एक बार फिर निर्दोष लोगों को आतंकित करने का एक क्रूर प्रयास देखा है. यह हमला केवल पेरिस पर ही नहीं है, यह केवल फ्रांस के लोगों पर ही हमला नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण मानवता और हमारे साझे सार्वभौमिक मूल्यों पर हमला है.’ उन्होंने कहा कि फ्रांस के लोग और सरकार को कार्रवाई करने के लिए जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, अमेरिका उसे मुहैया कराने के लिए तैयार खडा है.
ओबामा ने कहा, ‘मैंने इस समय राष्ट्रपति ओलांद को फोन नहीं करने का निर्णय लिया है क्योंकि मुझे लगता है कि वह इस समय काफी व्यस्त हैं.’ ओबामा को उनकी आतंकवाद विरोधी सलाहकार लीसा मोनाको ने इन हमलों की जानकारी दी. संयोगवश ओबामा ने कल दिन की शुरुआत में ओलांद को फोन किया था और दोनों नेताओं ने पेरिस में आगामी जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के बारे में बात की थी. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा समेत विश्व के कई नेता भाग लेंगे.
ओबामा ने कहा, ‘यह हृदयविदारक स्थिति है और निस्संदेह यहां अमेरिका में मौजूदा लोग जानते हैं कि यह कैसी स्थिति है. हमने स्वयं ऐसी घटनाओं का सामना किया है और जब कभी इस प्रकार के हमले हुए हैं तो फ्रांस के लोग हमेशा हमारे साथ खडे रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें अब भी विस्तार से नहीं पता कि क्या हुआ है. हम मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करने और उनके लिए प्रार्थना करने के लिए फ्रांस के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. हमने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है.’
ओबामा कहा, ‘फ्रांस के लोगों और सरकार को कार्रवाई के लिए जिस भी मदद की आवश्यकता होगी, अमेरिका वह मदद मुहैया कराने के लिए तैयार खडा है.’ उन्होंने कहा, ‘फ्रांस हमारा सबसे पुराना मित्र है. फ्रांस के लोग समय समय पर अमेरिका के साथ खडे रहे हैं और हम यह पूर्णयत: स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लडाई में उनके साथ खडे हैं. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने लोगों को बंधक बनाये जाने के संबंध में मिल रही रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अमेरिका पेरिस को हर प्रकार की मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी निर्दोष लोगों के साथ है जो इन हमलों के कारण प्रभावित हुए हैं, जिनकी जान गयी है. मैं बंधकों के संबंध में मिल रही रिपोर्टों को लेकर चिंतित हूं.’