Loading election data...

जापान में आया 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

तोक्यो : जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर आज 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. अमेरिका के भूगर्भ वैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम जापान में मकुराजकी शहर से लगभग 160 किलोमीटर दूर था. स्थानीय समयानुसार, सुबह पांच बज कर 51 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 20 बज कर 51 मिनट पर शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:19 AM

तोक्यो : जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर आज 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. अमेरिका के भूगर्भ वैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम जापान में मकुराजकी शहर से लगभग 160 किलोमीटर दूर था. स्थानीय समयानुसार, सुबह पांच बज कर 51 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 20 बज कर 51 मिनट पर शुक्रवार को) भूकंप आया और पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा है कि भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है.

जापान के द्वीप समूह कई टैक्टोनिक प्लेटों के जोड़ पर स्थित हैं और हर साल यहां पर भूकंप के कई झटके महसूस किये जाते हैं. मार्च 2011 में जापान में समुद्र में भूकंप आया था जिसके कारण देश के उत्तरपूर्व तट पर सुनामी आयी थी. इस आपदा के कारण हजारों लोग मारे गये और कई बेघर हुये थे.

सुनामी के कारण फुकुशिमा परमाणु संयंत्र भी प्रभावित हुआ था. पानी की तेज लहरों के कारण इसकी कूलिंग प्रणालियां प्रभावित हो गयी थीं और संयंत्र के तीन रिएक्टर पिघल गये थे.

Next Article

Exit mobile version