जिहादियों ने गड़रिये का सिर कलम किया
ट्यूनिस : ट्यूनिशिया के जिहादियों ने सीदी बोउजिद प्रांत में एक पहाड़ी पर दो गडरियों को बंधक बनाया और फिर उनमें से एक का सिर कलम कर दिया. दोनों लड़के रिश्ते में भाई लगते थे. गृह मंत्री वालिद अल वाकिनी ने कल बताया कि प्रांत के सावर सौल्तानिया के मेयर ने हत्या की जानकारी दी […]
ट्यूनिस : ट्यूनिशिया के जिहादियों ने सीदी बोउजिद प्रांत में एक पहाड़ी पर दो गडरियों को बंधक बनाया और फिर उनमें से एक का सिर कलम कर दिया. दोनों लड़के रिश्ते में भाई लगते थे. गृह मंत्री वालिद अल वाकिनी ने कल बताया कि प्रांत के सावर सौल्तानिया के मेयर ने हत्या की जानकारी दी है.
मृतक 16 वर्षीय एक किशोर था. मेयर के हवाले से वाकिनी ने बताया, ‘‘आतंकवादी समूह ने माउंट मेघिला पर दो गडरियों को बंधक बना लिया और एक का सिर कलम कर दिया. फिर उन्होंने मृतक के शव को दूसरे गडरियों को सौंपा और उसे उसके परिवार के पास जाने दिया.” एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि दोनों गडरियों को तीन आतंकियों ने रोका. फिर एक आतंकी ने अपनी बंदूक से हवा में गोली चलाई, दूसरे ने एक गडरिये का चाकू से सिर कलम किया और तीसरे ने हमले की फिल्म बनायी.