Loading election data...

पेरिस में स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है अमेरिका : पेंटागन

वाशिंगटन : अमेरिका फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों के बाद वहां स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, ‘अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर को पेरिस में शुक्रवार को हुए इन हमलों की जानकारी दी गई। वह स्थिति पर करीबी नजर रख रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:46 AM

वाशिंगटन : अमेरिका फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए घातक आतंकवादी हमलों के बाद वहां स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है. पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, ‘अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर को पेरिस में शुक्रवार को हुए इन हमलों की जानकारी दी गई। वह स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं.’

अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्य के स्पीकर पॉल रेयान ने ट्विटर पर कहा, ‘पूरे पेरिस को हमारी प्रार्थनाओं की आवश्यकता है.’ राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के प्रमुख दावेदार बर्नी सैंडर्स ने कहा कि पेरिस में निर्दोष लोगों पर किए गए इन कायरतापूर्ण हमले से हर कोई भयभीत है.

देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने की एक और प्रमुख दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने कहा, ‘पेरिस से मिल रही रिपोर्ट दु:खद हैं. हम शहर और पीडितों के परिजन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’ राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प और शीर्ष डेमोक्रेटिक सीनेटर ने हैरी रीड ने भी इन हमलों की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version