पेरिस हमलों पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन स्तब्ध
लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि खेल स्टेडियम ‘स्ताद द फ्रांस’ सहित पेरिस में हुए कई हमलों में कम से कम 120 लोगों की मौत की खबर सुनकर वह ‘स्तब्ध’ हैं. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘पेरिस में शुक्रवार रात हुई घटना से मैं स्तब्ध हूं. हमारी सोच और प्रार्थनाएं फ्रांसीसी […]
लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि खेल स्टेडियम ‘स्ताद द फ्रांस’ सहित पेरिस में हुए कई हमलों में कम से कम 120 लोगों की मौत की खबर सुनकर वह ‘स्तब्ध’ हैं. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘पेरिस में शुक्रवार रात हुई घटना से मैं स्तब्ध हूं. हमारी सोच और प्रार्थनाएं फ्रांसीसी लोगों के साथ हैं. मदद के तौर पर हमसे जो भी बन पडेगा हम करेंगे.’ पुलिस ने बताया कि पूर्वी पेरिस में बाताक्लान कंसर्ट हॉल में 15 पीडितों की मौत हो गयी और वहां बंधक संकट भी अभी समाप्त नहीं हुआ है.
उत्तरी पेरिस में स्टेडियम के पास हुए विस्फोट में तीन अन्य लोगों की मौत हो गयी, जहां फ्रांस-जर्मनी के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था. मैच के दौरान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मौजूद थे. ओलांद फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स और गृह मंत्री बर्नार्ड काजनेव से इस संकट पर बात करने के लिए गृह मंत्रालय रवाना हो गये. हमलों की मंशा अभी साफ नहीं है.