मिस्र ने पेरिस हमलों की निंदा की
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाते हुए पेरिस में हुए घातक आतंकी हमले की निंदा की है. इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. मिस्र में राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी […]
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाते हुए पेरिस में हुए घातक आतंकी हमले की निंदा की है. इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. मिस्र में राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने फ्रांस में मिस्र के राजदूत से फ्रांसीसी सरकार और लोगों के प्रति मिस्र की संवेदना जाहिर करने फ्रांस के साथ अपनी एकजुटता दोहराने को कहा है. इस बयान में यह भी कहा गया कि मिस्र आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों का समर्थन करता है जो समूची दुनिया में बिना कोई अंतर किये निर्दोष लोगों की जान लेते हैं और जिन्हें ना कोई सीमा या ना ही धर्म का पता है. बयान के मुताबिक, कुछ आतंकवादी हमलों से शांतिपूर्ण देशों या लोगों की इच्छाशक्ति कमजोर नहीं होगी बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ पूरे दमखम के साथ लडाई के लिए उन्हें प्रेरित ही करेगी.