19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस हमले के बाद फिलीपिंस में सुरक्षा कड़ी

मनीला : फिलीपिंस ने पेरिस में हमले के बाद अपनी पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है और अगले सप्ताह मनीला में होने वाले एक आर्थिक सम्मेलन में वैश्विक नेताओें की ‘कडी सुरक्षा’ व्यवस्था के प्रति दृढता व्यक्त की है. मनीला में 18-19 नवंबर को होने वाले एक वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक शिखर सम्मेलन […]

मनीला : फिलीपिंस ने पेरिस में हमले के बाद अपनी पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है और अगले सप्ताह मनीला में होने वाले एक आर्थिक सम्मेलन में वैश्विक नेताओें की ‘कडी सुरक्षा’ व्यवस्था के प्रति दृढता व्यक्त की है. मनीला में 18-19 नवंबर को होने वाले एक वार्षिक एशिया-प्रशांत आर्थिक शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन, जापान, आस्टे्रलिया, कनाडा और 15 अन्य देशों के नेता भाग लेंगे.
राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो ने एक बयान में कहा है, ‘‘इस दुखद घडी में फिलीपिंस और इसके लोग पेरिस एवं सभी फ्रांस के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खडे है और इन अपराधों को अंजाम देने वालों के प्रति गहरा आक्रोश है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस समय कोई खतरा नहीं है लेकिन हम सभी लोगों को सर्तक हो जाना है.” उन्होंने बताया कि पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा बलों को सुरक्षा प्रक्रियाओं का मूल्यांकन करने को कहा गया है.
राष्ट्रपति के प्रवक्ता एबिगैल वल्टे ने बताया कि सरकारी रेडियो से एक्विनो ने सभी 120,000 मजबूत राष्ट्रीय पुलिस को ‘पूरी तरह से अलर्ट’ कर दिया है जो बडे आतंकवादी हमलों के बाद फिलीपिंस के मानक सुरक्षा प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने आगंतुकों और अपने लोगें की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह संदेश पेरिस की घटनाओं के मद्देनजर :आगंतुक एपेक नेताओं को’ दिया गया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें