पेरिस हमले के बीच कड़ी सुरक्षा में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू

अंतालिया : तुर्की के पर्यटन केंद्र अंतालिया में एकत्रित दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों का दो दिन का सम्मेलन आज कडी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. पेरिस पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यहां हजारों की संख्या में तैनात किये गये सुरक्षा कर्मी जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल के चप्पे चप्पे पर निगाह रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 2:55 PM

अंतालिया : तुर्की के पर्यटन केंद्र अंतालिया में एकत्रित दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों का दो दिन का सम्मेलन आज कडी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. पेरिस पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यहां हजारों की संख्या में तैनात किये गये सुरक्षा कर्मी जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल के चप्पे चप्पे पर निगाह रखे हुए हैं और उनकी मदद के लिए उच्च प्रौद्योगिकी वाले निगरानी यंत्र और प्रणालिया लगायी गयी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने यहां आए हैं. पेरिस में शुक्रवार रात हुए आतंकवादी हमले के बाद यहां सम्मेलन स्थल पर सुरक्षा बंदोबस्त और कडे कर दिये गये हैं. इस काम में 12,000 सुरक्षाकर्मी, ड्रोन पकडने वाले उपकरण, लाइसेंस प्लेट रिकार्डिंग वाले 350 मोबाइल कैमरे तथा चेहरे की पहचान वाली प्रणालियां लगायी गयी हैं.

अंतालिया के सेरिक जिले के बेलेक शहर में रेग्नम कारिया होटल के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दसवें जी-20 शिखर सम्मेलन में करीब 13,000 अधिकारियों के अलावा दुनिया भर से 3,000 पत्रकार भी आए हैं. बेलेक को उच्च सुरक्षा वाला ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है और गैर प्रतिनिधियों के लिए यह एक प्रकार से निषिद्ध क्षेत्र है. यहां के बाजार और दुकानें बंद हैं और सम्मेलन स्थल को जाने वाली सडकों पर हजारों बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version