पेरिस हमले के बीच कड़ी सुरक्षा में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू
अंतालिया : तुर्की के पर्यटन केंद्र अंतालिया में एकत्रित दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों का दो दिन का सम्मेलन आज कडी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. पेरिस पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यहां हजारों की संख्या में तैनात किये गये सुरक्षा कर्मी जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल के चप्पे चप्पे पर निगाह रखे […]
अंतालिया : तुर्की के पर्यटन केंद्र अंतालिया में एकत्रित दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों का दो दिन का सम्मेलन आज कडी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. पेरिस पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यहां हजारों की संख्या में तैनात किये गये सुरक्षा कर्मी जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल के चप्पे चप्पे पर निगाह रखे हुए हैं और उनकी मदद के लिए उच्च प्रौद्योगिकी वाले निगरानी यंत्र और प्रणालिया लगायी गयी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने यहां आए हैं. पेरिस में शुक्रवार रात हुए आतंकवादी हमले के बाद यहां सम्मेलन स्थल पर सुरक्षा बंदोबस्त और कडे कर दिये गये हैं. इस काम में 12,000 सुरक्षाकर्मी, ड्रोन पकडने वाले उपकरण, लाइसेंस प्लेट रिकार्डिंग वाले 350 मोबाइल कैमरे तथा चेहरे की पहचान वाली प्रणालियां लगायी गयी हैं.