खुलासा, सीरिया में आईएसआईएस आतंकी जेहादी जॉन का एक बेटा भी है

लंदन : अमेरिकी हवाई हमले में पिछले सप्ताह मारे गए आईएस आतंकी जेहादी जॉन का सीरिया में एक बेटा भी है जो स्वत: ब्रिटिश नागरिकता का पात्र है. जेहादी जॉन के नाम से कुख्यात मोहम्मद इमवाजी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया. ब्रिटिश खुफिया जानकारों ने उसके राका स्थित आईएस के मुख्यालय में मौजूद होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 5:15 PM

लंदन : अमेरिकी हवाई हमले में पिछले सप्ताह मारे गए आईएस आतंकी जेहादी जॉन का सीरिया में एक बेटा भी है जो स्वत: ब्रिटिश नागरिकता का पात्र है. जेहादी जॉन के नाम से कुख्यात मोहम्मद इमवाजी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया. ब्रिटिश खुफिया जानकारों ने उसके राका स्थित आईएस के मुख्यालय में मौजूद होने की जानकारी दी थी जिसके बाद अमेरिका ने हवाई हमला किया.

समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार कुवैती मूल का ब्रिटिश नागरिक जेहादी जॉन सीरिया में गुप्त रुप से एक बच्चे का पिता बना. अब उसका बेटा ब्रिटिश नागरिकता का स्वत: हकदार होगा तथा ब्रिटेन में रह सकता है. अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन का गृह विभाग भविष्य में जेहादी जॉन के बेटे को यहां आने और रहने से रोक नहीं पाएगा.

इस बच्चे और उसकी मां की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन गृह विभाग के नियम यह स्पष्ट करते हैं कि उसे पहले ही ब्रिटिश नागरिक माना लिया गया है. ऐसी स्थिति में जेहादी जॉन का बेटा ब्रिटिश पासपोर्ट का हकदार होगा और ब्रिटेन में आकर रह सकेगा. अगर उसकी मां यूरोपीय संघ से बाहर की है तो फिर उसे ब्रिटेन में रहने के लिए वीजा का आवेदन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version