नेपाल में जोरों पर है चुनाव प्रचार

काठमांडो: नेपाल में संविधान सभा के चुनाव में अब एक पखवाड़े से भी कम समय बचा है और प्रचार अभियान जोरों पर पहुंच गया है. काठमांडो और देश के दूसरे शहरों में इसकी स्पष्ट झलक देखी जा सकती है.काठमांडो और दूसरे शहरों में उम्मीदवार मतदाताओं से मिलकर और सभाओं के जरिए वोट मांग रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 8:00 PM

काठमांडो: नेपाल में संविधान सभा के चुनाव में अब एक पखवाड़े से भी कम समय बचा है और प्रचार अभियान जोरों पर पहुंच गया है. काठमांडो और देश के दूसरे शहरों में इसकी स्पष्ट झलक देखी जा सकती है.काठमांडो और दूसरे शहरों में उम्मीदवार मतदाताओं से मिलकर और सभाओं के जरिए वोट मांग रहे हैं. अलग अलग स्थानों पर नेताओ की रैलियां भी आयोजित हो रही हैं. 19 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव 601 सीटों के लिए हो रहा है.

काठमांडो के एक क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार नरहरि अचार्य ने कहा, ‘‘संविधान सभा के चुनाव में नेपाली कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में सामने आएगी.’’ उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने तराई, मैदानी और पश्चिमी नेपाल के इलाकों में अपनी ताकत बढ़ाई है. संविधान सभा के पिछले चुनाव में एकीकृत सीपीएन-माओवादी 238 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रुप में सामने आई थी.

Next Article

Exit mobile version