अंताल्या : ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज स्वदेश रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकीकृत वैश्विक लडाई का आह्वान किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘ गुडबाय टर्की.
Advertisement
पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मोदी स्वदेश रवाना
अंताल्या : ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज स्वदेश रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकीकृत वैश्विक लडाई का आह्वान किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘ गुडबाय टर्की. टर्की में जी20 शिखर बैठक में सफलतापूर्वक हिस्सा लेने के […]
टर्की में जी20 शिखर बैठक में सफलतापूर्वक हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश रवाना. ” जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद सबसे बडी वैश्विक चुनौती है और इस बुराई के विरुद्ध एकीकृत वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया. मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया. ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया. तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement