विश्व का सबसे प्रचंड तूफान फिलीपीन से टकराया

मनीला : महातूफान ‘हैयान’ आज फिलीपीन से टकराया जिसके चलते प्रभावित क्षेत्रों में लाखों लोगों को घरों के अंदर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है और कारोबार भी बंद है. यह इस साल विश्व का सबसे शक्तिशाली तूफान है.राज्य मौसम विज्ञानी रोमियो काजुलिस ने बताया कि ‘हैयान’ मनीला के करीब 600 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 10:56 AM

मनीला : महातूफान ‘हैयान’ आज फिलीपीन से टकराया जिसके चलते प्रभावित क्षेत्रों में लाखों लोगों को घरों के अंदर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है और कारोबार भी बंद है. यह इस साल विश्व का सबसे शक्तिशाली तूफान है.राज्य मौसम विज्ञानी रोमियो काजुलिस ने बताया कि ‘हैयान’ मनीला के करीब 600 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर मध्य द्वीप समर से टकराया और यह तेजी से उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है.

राष्ट्रपति बेनिग्नो अकीनो ने कल देशवासियों से ‘हैयान’ के मद्देनजर हरसंभव तैयारियां करने को कहा था. तूफान के चलते करीब 380 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अकीनो ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संदेश में कहा, ‘‘यदि हम एक..दूसरे की मदद करते हैं तो हम इस तूफान के प्रभावों को कम कर सकते हैं. हमें शांत रहना चाहिए, खासकर प्राथमिक आवश्यकताओं की चीजें खरीदनी चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version