ओबामा ने स्वास्थ्य बीमा गंवाने पर खेद जताया
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उन्हें उन अमेरिकियों के लिए खेद हैं जिनकी बीमा योजनाएं उनके स्वास्थ्य देखभाल कानून के कारण रद्द हो गई हैं जबकि उन्होंने दावा किया था कि ऐसा नहीं होगा. ओबामा ने एनबीसी न्यूज को एक साक्षात्कार में कहा, मुझे खेद है कि वे मेरे […]
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उन्हें उन अमेरिकियों के लिए खेद हैं जिनकी बीमा योजनाएं उनके स्वास्थ्य देखभाल कानून के कारण रद्द हो गई हैं जबकि उन्होंने दावा किया था कि ऐसा नहीं होगा.
ओबामा ने एनबीसी न्यूज को एक साक्षात्कार में कहा, मुझे खेद है कि वे मेरे आश्वासन के बावजूद ऐसी स्थिति में पहुंचे. ओबामा ने ऐसे समय पर अपनी गलती स्वीकार की है जब उनकी ओर से बार बार इस बात का आश्वासन देने पर विवाद पैदा हो गया है कि यदि अमेरिकी अपनी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को पसंद करते हैं तो वे उन्हें बनाए रख सकते हैं.
हजारों अमेरिकियों को स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के नोटिस मिले हैं कि उनकी पॉलिसी रद्द कर दी जाएंगी. व्हाइट हाउस ने ओबामा का बचाव करते हुए कहा कि उनकी पॉलिसी इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि वे ओबामाकेयर के अधिक कड़े कानूनों के अनुरुप नहीं थीं.