Loading election data...

पेरिस हमलों के सरगना पर लक्षित छापेमारी में दो की मौत, सात गिरफ्तार

सैं-देनी (फ्रांस) : पेरिस के उपनगरीय इलाके सैं-देनी में जब पुलिस ने एक अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की तो वहां विस्फोटकों से भरी जैकेट में विस्फोट कर एक महिला ने खुद को उडा दिया. माना जाता है कि पेरिस हमलों का सरगना यही छिपा था. पुलिस ने बताया कि भोर से पहले झड़प शुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:19 PM

सैं-देनी (फ्रांस) : पेरिस के उपनगरीय इलाके सैं-देनी में जब पुलिस ने एक अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की तो वहां विस्फोटकों से भरी जैकेट में विस्फोट कर एक महिला ने खुद को उडा दिया. माना जाता है कि पेरिस हमलों का सरगना यही छिपा था. पुलिस ने बताया कि भोर से पहले झड़प शुरु हुई जो छह घंटे तक चली. इसका अंत एक बडे विस्फोट में हुआ. इस झड़प में एक पुरुष भी मारा गया जबकि सात अन्य गिरफ्तार किए गए.

पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि एक शख्स अब भी अपार्टमेंट में मौजूद है, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह शख्स कौन है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह मानते हैं कि जब छापेमारी शुरु हुई थी तो अपार्टमेंट में बेल्जियम का आतंकवादी अब्देलहामिद अबाउद पांच अन्य सशस्त्र लोगों के साथ मौजूद था. अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि जब पुलिसकर्मी इमारत में घुसे तो उन्हें अनपेक्षित हिंसक प्रतिरोध का सामना करना पडा. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में चार पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. किसी को बंधक नहीं बनाया गया है.
इस बीच, पेरिस अभियोजक के दफ्तर ने बताया कि विशेष पुलिस के दस्ते ने अपार्टमेंट में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी अभी शिनाख्त नहीं की गई है. पेरिस अभियोजक के दफ्तर ने बताया कि एक अन्य पुरुष और एक महिला को पास से ही गिरफ्तार किया गया. फ्रांसिसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने छापेमारी पर निगाह रखने के लिए राष्ट्रपति भवन में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आपात बैठक की.
सैं-देनी के निवासियों ने बताया कि तकरीबन साढे सात बजे सुबह विस्फोट से इलाका दहल गया. इलाके के स्वतंत्र पत्रकार बापतिस्ते मारी ने बताया कि दूसरे बडे विस्फोट के बाद ‘‘दो और विस्फोट हुए. एक घंटे तक गोलीबारी हुई.” सैं-देनी में पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर रखी है. यहां के महापौर दिदिए पिलार्द ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन निलंबित कर दिया गया है और बुधवार को शहर के मध्य में स्थित स्कूल नहीं खुलेंगे. छापेमारी से पहले पुलिस ने कहा था कि वे दो भगोडों की तलाश कर रहे हैं जिनपर पेरिस हमलों में शामिल होने का शक है.

Next Article

Exit mobile version