ब्रिटेन के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भारत यात्रा पर आएंगे

लंदन: ब्रिटेन के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार सर मार्क वालपोर्ट भारत की यात्रा पर आएंगे ताकि दोनों देशों के बीच विज्ञान व नवोन्मेष संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके.उनकी दो दिवसीय यात्रा कल से शुरू होगी.अपनी यात्रा के दौरान वे ब्रिटेन-भारत विज्ञान व नवोन्मेष नीति, द्विपक्षीय अनुसंधान निवेश के 20 करोड पौंड को लांघने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:35 PM

लंदन: ब्रिटेन के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार सर मार्क वालपोर्ट भारत की यात्रा पर आएंगे ताकि दोनों देशों के बीच विज्ञान व नवोन्मेष संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके.उनकी दो दिवसीय यात्रा कल से शुरू होगी.अपनी यात्रा के दौरान वे ब्रिटेन-भारत विज्ञान व नवोन्मेष नीति, द्विपक्षीय अनुसंधान निवेश के 20 करोड पौंड को लांघने का जश्न मनाने तथा दोनों देशों के बीच विज्ञान व नवोन्मेष संबंधों को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.यात्रा के दौरान वे विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव आशुतोष शर्मा से भी मुलाकात करेंगे

Next Article

Exit mobile version