अमेरिका में हत्या के आरोप में भारतीय मूल के 2 लोग गिरफ्तार
लॉस एंजिलिस: अमेरिका में हत्या के मामले में भारतीय मूल के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रदीप सिंह (21) और कुलतार सिंह दत्त (22) को कैलीफोर्निया के तुरलोक में गिरफ्तार किया गया. इन पर अमृतपाल संधू नामक व्यक्ति की हत्या का संदेह है. 22 वर्षीय संधू की हत्या […]
लॉस एंजिलिस: अमेरिका में हत्या के मामले में भारतीय मूल के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रदीप सिंह (21) और कुलतार सिंह दत्त (22) को कैलीफोर्निया के तुरलोक में गिरफ्तार किया गया. इन पर अमृतपाल संधू नामक व्यक्ति की हत्या का संदेह है. 22 वर्षीय संधू की हत्या बीते बुधवार की हुई थी.
संधू के परिवार का कहना है कि वह मंगलवार की देर रात काम से लौटा ही था कि उसके पास किसी का फोन आया था. इसके बाद वह घर के लिए निकला. परिवार के लोग नहीं जानते कि संधू को किसने फोन किया था.