पणजी : गोवा मानवाधिकार पैनल द्वारा अपना बयान दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे तीन नाइजीरियाई नागरिकों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है.
जेल सूत्रों ने आज बताया कि गोवा मानवाधिकार आयोग के सदस्यों ने पणजी के निकट स्थित अगुवाडा केंद्रीय कारागार में कल इन नाइजीरियाई कैदियों से मुलाकात कर उनका बयान दर्ज किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी. हालांकि यह अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका यह बयान किस बारे में था.
सूत्रों ने बताया कि यहां पिछले सप्ताह हुई एक हत्या को लेकर उत्पात मचाने और गोवा में राजमार्गों को बाधित करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 52 नाइजीरियाई नागरिकों में शामिल अनाने इनोसेंट, ओल्कोरो एनदीदी और संडे ओन्ये गुरुवार के बाद से खाना नहीं खा रहे थे.
गौरतलब है कि मपुसा में एक नाइजीरियाई नागरिक की हत्या के विरोध में इस अफ्रीकी देश के 200 नागरिकों के एक समूह ने गोवा में प्रमुख राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था और पुलिस एवं स्थानीय लोगों के साथ झड़प भी की थी.