पेंटागन में भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की बैठक
वाशिंगटन : पेंटागन में आज 14वीं भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की बैठक हुई जिसमें भारत के शीर्ष रक्षा अधिकारियों का एक समूह शामिल हुआ. दोनों देशों के बीच रक्षा फ्रेमवर्क संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद इस तरह की यह पहली वार्ता है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील की अमेरिकी यात्रा के एक […]
वाशिंगटन : पेंटागन में आज 14वीं भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह की बैठक हुई जिसमें भारत के शीर्ष रक्षा अधिकारियों का एक समूह शामिल हुआ. दोनों देशों के बीच रक्षा फ्रेमवर्क संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद इस तरह की यह पहली वार्ता है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील की अमेरिकी यात्रा के एक दिन बाद यह बैठक आयोजित की गयी. रहील ने सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनन और अमेरिकी रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर से मुलाकात की थी. पेंटागन के प्रवक्ता बिल अरबन ने बताया, ‘14वीं भारत-अमेरिका रक्षा नीति समूह (डीपीजी) की आज बैठक आयोजित की गयी.’
उन्होंने कहा, ‘यह बैठक हमारे वरिष्ठ स्तरीय द्विपक्षीय वार्षिक रक्षा वार्ता है और सामरिक रक्षा संबंधों में मार्गदर्शन के लिए प्राथमिक तंत्र है.’