नेतन्याहू व ओलांद खोजेंगे ‘आतंकवाद का वैश्विक समाधान”

पेरिस : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पेरिस हमलों के बाद अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से फोन पर बात की और आतंकवाद का ‘एक वैश्विक समाधान’ तलाश किये जाने की अपील की. राष्ट्रपति कार्यालय ने कल बताया कि नेतन्याहू ‘समर्थन का संदेश देना चाहते थे और उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:53 AM

पेरिस : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पेरिस हमलों के बाद अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से फोन पर बात की और आतंकवाद का ‘एक वैश्विक समाधान’ तलाश किये जाने की अपील की. राष्ट्रपति कार्यालय ने कल बताया कि नेतन्याहू ‘समर्थन का संदेश देना चाहते थे और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है जिसके लिए वैश्विक समाधान की आवश्यकता है.’ पेरिस में गत शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमलों में 129 लोगों की मौत हो गयी थी. नेतन्याहू ने यह भी पुष्टि की कि वह इस महीने पेरिस में आयोजित होने वाले एक अहम जलवायु सम्मेलन में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version