योला (नाइजीरिया) : नाइजीरिया में कल हुए आत्मघाती हमलों में कुल 49 लोग मारे गये और कई अन्य लोग घायल हो गये. आपातसेवा अधिकारियों के अनुसार, योला के एक व्यस्त बाजार में किये गये आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी और 80 अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उत्तरी शहर कानो में हुए दो अन्य आत्मघाती विस्फोटों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 53 अन्य लोग घायल हो गये. नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 100 से अधिक लोग घायल हुये हैं.
नाइजीरिया में पिछले छह वर्षों में बोको हराम के आतंकवाद में 20,000 लोग मारे जा चुके हैं और 23 लाख लोगों को अपने घर छोडकर जाने पर मजबूर होना पडा है. बोको हराम को कल वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में विश्व का सबसे घातक कट्टरपंथी समूह बताया गया. बोको हराम द्वारा अंजाम दी गयी हत्याओं की संख्या वर्ष 2014 में 317 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,644 पहुंच गयी थी. आईएस समूह पर 6,073 हत्याओं के आरोप हैं.