सीरिया में गृह युद्ध समाप्त करने के लिए असद को सत्ता छोड़ देनी चाहिए: ओबामा

मनीला : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि सीरिया का गृह युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा जबतक बशर अल असद सत्ता नहीं छोड देते. ओबामा ने मनीला में व्यापार सम्मेलन के इतर कहा, ‘‘ जबतक असद सत्ता पर काबिज रहते हैं तब तक मुझे सीरिया में गृह युद्ध के खत्म होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 3:31 PM
मनीला : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि सीरिया का गृह युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा जबतक बशर अल असद सत्ता नहीं छोड देते. ओबामा ने मनीला में व्यापार सम्मेलन के इतर कहा, ‘‘ जबतक असद सत्ता पर काबिज रहते हैं तब तक मुझे सीरिया में गृह युद्ध के खत्म होने की संभावना नहीं दिखती है.’ सीरिया में शांति के मार्ग में असद एक बडा रोडा बने हुए हैं और पश्चिम तथा असद के समर्थक मॉस्को और तेहरान के बीच विवाद का मसला बना हुआ है.
रुस सीरिया में अपनी पकड बनाए रखना चाहता है. इसलिए वो असद को सत्ता से बेदखल किए जाने का कडा विरोध कर रहा है. मगर ओबामा का कहना है कि सीरियाई असद के सत्ता में बने रहने को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि उनके कार्यकाल में बर्बर गृहयुद्ध हुआ है जिसमें नागरिकों पर हमले हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version