राजनाथ मिले ली से, सुरक्षा सहयोग समेत कई मुद्दों पर हुई बात
बीजिंग : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मिले और दोनो देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढाने के उपायों पर विचार किया. एक दशक में चीन की यात्रा पर आए पहले भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने झोंगनांहाई स्थित ली के कार्यालय में उनसे मुलाकात की. चीन सरकार के ज्यादातर […]
बीजिंग : गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मिले और दोनो देशों के बीच सुरक्षा सहयोग बढाने के उपायों पर विचार किया. एक दशक में चीन की यात्रा पर आए पहले भारतीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने झोंगनांहाई स्थित ली के कार्यालय में उनसे मुलाकात की. चीन सरकार के ज्यादातर मंत्री इसी परिसर में रहते हैं और कामकाज करते हैं.सिंह छह दिन की यात्रा पर कल रात यहां पहुंचे.
वह पेरिस पर हुए आतंकी हमलों के आलोक में आतंकवाद से निपटने सहित बहुत से मामलों पर सहयोग बढाने के लिए चीन के शीर्ष नेताओं और जन सुरक्षा अधिकारियों के साथ बात करेंगे. इससे पूर्व सिंह ने पीपुल्स पब्लिक सिक्योरिटी यूनिवर्सिटी का दौरा कर अपनी यात्रा की शुरुआत की.
सुरक्षा से जुडे विविध अभियानों के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने वाले इस संस्थान की यात्रा के दौरान राजनाथ ने चीन कीसत्तारूढकम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना की यूनिवर्सिटी शाखा के सचिव फान जिंगयू से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण से जुडे मामलों पर बात की. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने विश्वविद्यालय के नियंत्रण कक्ष का भी दौरा किया.
राजनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘बीजिंग में आज पीपुल्स पब्लिक सिक्योरिटी यूनिवर्सिटी का दौरा किया. इसमें करीब 10000 फैकल्टी सदस्य हैं जो सुरक्षा और पुलिसिंग पर शिक्षा देते हैं.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत में पुलिसिंग और सुरक्षा पर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना बहुत मददगार होगी.बाद में वह चीन के लोक सुरक्षा मंत्री गुओ शेंगकुन से मिले, जो सीपीसी में स्टेट काउंसलर भी हैं. यह ओहदा मंत्री से बडा है.
गुओ सिंह के सम्मान में भोज देंगे. राजनाथ का यह दौरा दोनो देशों के बीच संबंधों में आए भारी सुधार की पृष्ठभूमि में आया है. इस दौरान दोनो पक्ष पेचीदा सीमा विवाद को सुलझाने पर बात कर सकते हैं. सिंह शनिवार को शांगहाए जाएंगे, जहां वह सीपीसी और सुरक्षा के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इंडियन एसोसिएशन ऑफ शांगहाए को संबोधित करेंगे.